गोल्डन कार्ड की विसंगतियों पर जताया विरोध, सचिवालय संघ की आज सचिव स्वास्थ्य के साथ बैठक, राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के प्रस्ताव पर कार्रवाई की मांग
देहरादून।
गोल्डन कार्ड की खामियों पर उत्तराखंड सचिवालय संघ ने विरोध जताया। सचिवालय संघ की इन विसंगतियों को लेकर सचिव स्वास्थ्य के साथ बुधवार को अहम बैठक होनी है। संघ ने अभी तक राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से भेजे गए संशोधित प्रस्ताव पर कोई कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताई।
सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी और महासचिव विमल जोशी ने बताया कि गोल्डन कार्ड योजना में तमाम विसंगतियां व्याप्त हैं। इन्हें राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के समक्ष उठाया भी गया था। उन्होंने भी इन विसंगतियों को माना था। इसी के बाद कर्मचारी और पेंशनर्स और उनके आश्रितों को पेश आ रही दिक्कतों पर प्राधिकरण ने संशोधित प्रस्ताव शासन को भेजा। अब इस प्रस्ताव पर शासन स्तर से कार्रवाई होनी है। इस प्रस्ताव को भेजे हुए भी काफी लंबा समय निकल चुका है। इसके बाद भी इस पर कार्रवाई नहीं हुई है। इससे सरकार की इतनी अहम योजना का लाभ पेंशनर्स और कर्मचारियों को नहीं मिल पा रहा है। संघ ने तत्काल इन तमाम मसलों को हल करने की मांग की।