सिटी पेट्रोल यूनिट ने चालक का तेजी और लापरवाही से वाहन चलाने में चालान किया
घंटाघर चौक से तेजी से चकराता रोड की ओर निकले ट्रक को पुलिस ने रुकवाया
देहरादून। तेज गति से चल रहे एक ट्रक चालक की लापरवाही के चलते बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गनीमत रही कि शनिवार को बंद होने के चलते सड़क पर वाहनों की संख्या बेहद कम थी। सिटी पेट्रोल यूनिट ने चालक का तेजी और लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में चालान किया है।
शनिवार को गांधी पार्क की ओर से एक ट्रक चकराता रोड की ओर जा रहा था। करीब ग्यारह बजे घंटाघर चौक पर पहुंचे ट्रक की गति काफी अधिक थी। पुलिस ने चालक को रुकने का इशारा किया लेकिन वह ट्रक को तेजी से भगा ले गया। पुलिस के पीछा करने पर चालक ने ब्रेक मार दिए, जिससे उसके आगे चल रहा स्कूटर सवार टकराने से बाल-बाल बच गया। पुलिस ने चालक से कागजात मांगे और चालान कर दिया। सीपीयू दारोगा सुमित कुमार ने बताया कि चालक का तेजी और लापरवाही से वाहन चलाने में चालान किया गया है। चालक के पास पूरे पेपर थे।