बढ़े हुए बिजली सरचार्ज से बचने को दर्ज कराएं आपत्ति, विद्युत नियामक आयोग ने जनसुनवाई को लेकर 22 अगस्त तय की तारीख, रुद्रपुर, हरिद्वार, देहरादून, हल्द्वानी में ऑनलाइन शामिल हो सकेंगे सुनवाई में

0
12

बढ़े हुए बिजली सरचार्ज से बचने को दर्ज कराएं आपत्ति, विद्युत नियामक आयोग ने जनसुनवाई को लेकर 22 अगस्त तय की तारीख, रुद्रपुर, हरिद्वार, देहरादून, हल्द्वानी में ऑनलाइन शामिल हो सकेंगे सुनवाई में


देहरादून।

बिजली बिलों में सरचार्ज के रूप में अतिरिक्त वसूली के ऊर्जा निगम के प्रस्ताव पर 22 अगस्त को जन सुनवाई है। विद्युत नियामक आयोग ने सुनवाई के लिए राज्य में चार स्थानों पर ऑनलाइन शामिल होने की व्यवस्था की है।
राज्य में चार स्थानों पर अलग अलग समय तय किया है। इन स्थानों पर आकर लोग ऑनलाइन आयोग के समक्ष अपना पक्ष रख सकते हैं। रुद्रपुर में 22 अगस्त को विद्युत वितरण मंडल कार्यालय में सुबह साढ़े दस बजे से 12 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। गार्डेनिया होटल सिडकुल हरिद्वार में दोपहर साढ़े 12 बजे से दो बज तक, देहरादून यूपीसीएल मुख्यालय में अपराह्न तीन बजे से साढ़े चार बजे तक और नगर निगम सभागार हल्द्वानी में शाम पांच बजे से साढ़े छह बजे तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है।
ऊर्जा निगम ने आयोग को भेजे प्रस्ताव में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए 15 से 30 पैसे प्रति यूनिट सरचार्ज लगाने की मांग की है। बीपीएल, स्नो बाउंड, घरेलू में 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालों पर किसी भी तरह का अतिरिक्त भार न डालने को प्रस्ताव में छूट दी गई है। सिर्फ 100 यूनिट से अधिक खर्च करने वालों के लिए 200 यूनिट तक 15 पैसे और 300 तक यूनिट तक 30 पैसे प्रति यूनिट सरचार्ज लगाने की मांग की है। उद्योगों और व्यवसायिक उपभोक्ताओं के बिजली बिल में दो रुपये प्रति यूनिट सरचार्ज लगाने की मांग की है। सात महीने के लिए सरचार्ज लगाने की मांग की है। एक सितंबर से 31 मार्च तक सरचार्ज वसूली का प्रस्ताव भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here