सचिवालय से गायब हुई शांतिकुंज महाकुंभ भगदड़ की फाइल, मुकदमा दर्ज
देहरादून।
सचिवालय गृह अनुभाग से शांतिकुंज में महाकुंभ में हुई भगदड़ में मारे गए बीस लोगों की मौत से जुड़े अहम मामले की फाइल गायब हो गई है। इसे लेकर सचिवालय में हड़कंप मचा हुआ है। फाइल गायब होने का पता भी हाईकोर्ट से फाइल तलब के बाद हुआ। अब कोतवाली देहरादून में मुकदमा दर्ज कराया गया है। गृह अनुभाग तीन के अनुभाग अधिकारी पंकज जोशी ने मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में बताया गया है कि नवंबर वर्ष 2011 में हरिद्वार के शांतिकुंज में महाकुंभ का आयोजन हुआ। आयोजन में मची भगदड़ में बीस अनुयायियों की मौत हो गई थी। न्यायिक जांच भी हुई थी। हरिद्वार शहर कोतवाली में केस दर्ज हुआ था। बाद में शासन स्तर से मुकदमा वापस किए जाने के आदेश हुए थे। इस पर अगस्त 2020 में हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर हुई। कोर्ट ने 18 सितंबर को शासन से फाइल तलब की।