ओबीसी आरक्षण प्रस्ताव का 25 अगस्त तक अंतिम प्रकाशन, सचिव पंचायतीराज ने निदेशक पंचायतीराज और डीएम हरिद्वार को भेजा कार्यक्रम, तय समय के भीतर करना होगा ओबीसी के स्थानों और पदों का आरक्षण, आवंटन
देहरादून।
हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर ओबीसी आरक्षण प्रस्तावों का अंतिम प्रकाशन 25 अगस्त तक करना होगा। इसे लेकर सचिव पंचायतीराज ने निदेशक पंचायतीराज और जिलाधिकारी हरिद्वार को कार्यक्रम भेज दिया है। इस तय कार्यक्रम के तहत ओबीसी के स्थानों, पदों का आरक्षण तय करना होगा।
तय कार्यक्रम के तहत जस्टिस बीएस वर्मा आयोग की संस्तुतियों के आधार पर ओबीसी के तय किए गए पदों का स्थान और पदों पर आरक्षण तय करना होगा। इसके लिए हरिद्वार जिलाधिकारी को 20 अगस्त तक आरक्षण प्रस्तावों का अनन्तिम प्रकाशन करना होगा। 21 से 22 अगस्त के बीच आरक्षण प्रस्तावों पर आपत्तियां प्राप्त करनी होंगी। 23 से 24 अगस्त के बीच आपत्तियों का निस्तारण करना होगा। 25 अगस्त को आरक्षण प्रस्तावों पर अंतिम प्रकाशन करना होगा। 26 अगस्त को आरक्षण प्रस्ताव निदेशालय को उपलब्ध कराना होगा। निदेशक पंचायतीराज को हर हाल में 27 अगस्त को आरक्षण प्रस्ताव शासन के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग को उपलब्ध कराना होगा। कार्यक्रम सचिव पंचायतीराज नितेश झा की ओर से जारी किया गया।