दून में सलाखों के पीछे जाते रहे रसूखदार, दूसरी ओर पहाड़ का हाल जानने को रुद्रप्रयाग में देर रात तक बैठको में व्यस्त रहे सीएम पुष्कर, सुबह बारिश में ही जनता का हाल जानने सड़कों पर निकले, फॉयर और फ्लावर दोनों ही रुप दिखाए

0
22

रुद्रप्रयाग/देहरादून

दून में सलाखों के पीछे जाते रहे रसूखदार, दूसरी ओर पहाड़ का हाल जानने को रुद्रप्रयाग में देर रात तक बैठको में व्यस्त रहे सीएम पुष्कर, सुबह बारिश में ही जनता का हाल जानने सड़कों पर निकले, फॉयर और फ्लावर दोनों ही रुप दिखाए

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती घपले में उत्तराखंड के इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई को शनिवार को देहरादून में अंजाम दिया गया। रिटायर आईएफएस अफसर आरबीएस रावत समेत कई अन्य अफसरों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया। इस कार्रवाई का श्रेय लेने को दून में मौजूद रहने की बजाय सीएम ने पहाड़ का हाल जानने को जनता के बीच जाने को अधिक तवज्जो दी। देर रात तक सीएम रुद्रप्रयाग में अफसरों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों में व्यस्त रहें। वहीं सुबह होते ही बारिश के बीच जनता के बीच पहुंच गए। इस तरह पुष्कर ने अपने फॉयर और फ्लावर दोनों ही रुप दिखाए।
पुष्कर सिंह धामी को जब लगभग एक साल पहले सूबे की कमान सौंपी गई तो तमाम लोगों न जाने कैसे-कैसे सवाल गड़ने शुरू कर दिये लेकिन मुख्यमंत्री ने अपने इरादों और संकल्पों से अच्छे अच्छे राजनीतिक पंडितों को गलत साबित कर दिया। प्रदेश के इस सबसे युवा सीएम ने साबित कर दिया है कि धाकड़ धामी या फ्लावर नहीं फायर है पुष्कर जैसी संज्ञा यूं ही नहीं दिला दी। अपने लगातार जनहित के कार्यों से आज पुष्कर ने आवाम के दिल में अलग जगह बना ली है।
अब देखिए बीते रोज रुद्रप्रयाग जिले में जहां वह अपने दौरे के कार्यक्रमों में अत्यंत व्यस्त रहे तो इस बीच शाम के समय उत्तराखंड के युवाओं को छलने वालों के सूबे के इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई कर गए। अब देखिए कि देर रात तक जिले में कहीं जनता से संवाद करते रहे तो कभी बैठकें लेकिन राज्य हित में यह युवा सीएम कहीं भी थकता नजर नहीं आता।
अब बात आज सुबह सैर की ही कर लीजिए। यूं तो सुबह सवेरे सैर के लिए सभी ही जाते हैं लेकिन जब व्यक्ति देर रात तक कार्य करता रहा हो तो ऐसी उम्मीद कम ही कि जाती है। अब चूंकि जिलों को राजधानी के लिहाज से कोई भी सीएम कम समय दे पाते हैं तो धामी ने बगैर अपने सुख चैन की परवाह किये बगैर सैर पर निकलते ही अपने मिशन जनता से मिलन पर फोकस किया। तेज बारिश के बावजूद मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी सैर पर निकले और स्थानीय लोगों से बातचीत की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने यात्रियों से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने पुरी ढाबे में कार्यरत विजय पँवार से भी बातचीत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here