पूर्व सीएम हरीश रावत हुए सीएम त्रिवेंद्र रावत के कायल, सोशल मीडिया पर की जमकर तारीफ
देहरादून।
पूर्व सीएम हरीश रावत एकबार फिर सीएम त्रिवेंद्र रावत के मुरीद हो गए हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने सीएम की जमकर तारीफ की। कहा कि भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत के नेता प्रतिपक्ष पर की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर सीएम ने माफी मांग भाजपा को फजीहत से बचा लिया है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि सीएम ने स्वस्थ होकर लौटते ही कई स्वागत योग्य कदम उठाए। भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत के नेता प्रतिपक्ष को लेकर की गई टिप्पणी पर भी सीएम ने खेद जताया। ये सीएम का एक बहुत ही स्वागत योग्य कदम है। सीएम ने सूझ बूझ का परिचय दिया है। मैं उसके लिए भी सीएम की सराहना करना चाहूंगा। ऐसा कर उन्होंने अपनी पार्टी को आंशिक रूप से फजीहत से बचा लिया है। सीएम के नर्सिंग भर्ती नियमावली में बदलाव के फैसले को भी सराहा। कहा कि दिव्यांग को लेकर भी सीएम ने भी सही फैसला लिया।