हरिद्वार रोपवे की लीज पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने उठाए सवाल
देहरादून।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने हरिद्वार में रोपवे की लीज 30 साल किए जाने पर सवाल उठाया। सोशल मीडिया पर उन्होंने तंज कसा। लिखा कि कल रात सपने में उन्होंने देखा कि एक बावला सा व्यक्ति हाथ में अखबार लिये चिल्ला रहा है, हरिद्वार में कद्दू कटा और बटा। खैर सपना तो सपना ही है, बात आई गई हो जाती। सुबह नहाने के बाद जब मैंने फेसबुक मैसेजेज पढ़े तो उसमें एक मैसेज बहुत चौंकाने वाला रहा। जिसमें बताया गया कि उड़न खटोले की लीज 30 साल कर दी गई है और पुराने खिलाड़ी को ही दे दी गई है। 30 साल की लीज पर कटाक्ष किया कि चेयरमैन भी आये, मेयर भी आये, किराया बढ़ाने की अनुमति दी लेकिन लीज किसी ने एक साथ 10 साल करने की भी हिम्मत नहीं की। धन्य है सब इस खेल के कलाकार। जय मदन, शहर है मगन लिख कर उन्होंने अपने संदेश को समाप्त किया।