पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने दोहराया, वर्ष 2000 से ही की जाए विधानसभा भर्तियों की जांच, कहा वर्ष 2000 से शुरू से ही रहा है भर्तियों का एक जैसा पैटर्न, फिर जांच सभी की हो
पूर्व नेता प्रतिपक्ष विधायक प्रीतम सिंह ने विधानसभा की भर्तियों की वर्ष 2000 से जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि विधानसभा भर्तियों का शुरू से एक जैसा ही पैटर्न रहा है। इसलिए वर्ष 2000 से अब तक हुई सभी भर्तियां जांच के दायरे में होनी चाहिए। जब भर्तियां हर बार एक ही तरह हुई हैं, तो सिर्फ जांच 2016 और 2022 की ही क्यों की जा रही है। जांच सभी की होनी चाहिए।