पूर्व एमडी को जल जीवन मिशन का जिम्मा, एसके पंत संभालेंगे अपर निदेशक की जिम्मेदारी 

0
46

पूर्व एमडी को जल जीवन मिशन का जिम्मा, एसके पंत संभालेंगे अपर निदेशक की जिम्मेदारी

देहरादून।

उत्तराखंड पेयजल निगम के पूर्व एमडी एसके पंत को एमडी पद से हटा कर जल जीवन मिशन का जिम्मा दे दिया गया है। वे अधीक्षण अभियंता के पद पर थे। एमडी का पद रिक्त होने के कारण उन्हें सीधे एमडी की जिम्मेदारी दी गई। उन्हें अचानक एमडी पद से हटा कर अपर परियोजना निदेशक जल जीवन मिशन की जिम्मेदारी दिए जाने का विषय विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है। क्योंकि विभाग में वही सबसे वरिष्ठ थे। उनके एमडी पद से हटते ही दूसरे दावेदारों ने ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। हालांकि अधिकतर दावेदार किसी न किसी गंभीर जांचों में उलझे हुए हैं। कुछ के ऊपर तो कई ऐसी भी जांचे हैं, जिनमें रिकवरी तक के आदेश हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here