सोशल आडिट में पकड़ा गया पेयजल इंजीनियरों का फर्जीवाड़ा, जल जीवन मिशन में बजट खपाने को बिना जरूरत के ही प्रस्तावित कर दी योजनाएं, पुरानी योजनाएं मौजूद होने के बावजूद नई योजना की बना दी डीपीआर

0
49

सोशल आडिट में पकड़ा गया पेयजल इंजीनियरों का फर्जीवाड़ा, जल जीवन मिशन में बजट खपाने को
बिना जरूरत के ही प्रस्तावित कर दी योजनाएं, पुरानी योजनाएं मौजूद होने के बावजूद नई योजना की बना दी डीपीआर


देहरादून।

जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट में पेयजल के इंजीनियरों का फर्जीवाड़ा सामने आया है। बजट खपाने को इंजीनियरों ने बिना जरूरत के ही योजनाएं प्रस्तावित कर दी हैं। पुरानी योजनाएं मौजूद होने के बावजूद नई योजना की डीपीआर तैयार कर दी गई है। सोशल ऑडिट में जिलों में हो रही इन गड़बड़ियों का खुलासा किया गया है।
जल जीवन मिशन में जिला स्तर पर मंजूर दो करोड़ से कम की पेयजल योजनाओं का शासन स्तर से सोशल ऑडिट कराया जा रहा है। इस काम में पेयजल सेक्टर के रिटायर इंजीनियरों, मौजूदा वरिष्ठ विभागीय इंजीनियरों समेत पंचायती राज के अफसरों को जिम्मेदारी दी गई। हर जिले के हर ब्लॉक की प्रस्तावित पेयजल योजनाओं की पड़ताल की जा रही है। देखा जा रहा है की अभी इन क्षेत्रों में मौजूदा समय में किन योजनाओं से पेयजल की आपूर्ति हो रही है। क्षेत्र की निर्माणाधीन पेयजल योजनाएं कौन सी हैं।
इसी पड़ताल के दौरान पता चला की कई जिलों में इंजीनियरों ने बेवजह की योजनाओं के प्रस्ताव तैयार कर दिए हैं। गांव में मौजूदा योजनाएं होने के बावजूद नए प्रोजेक्ट प्रस्तावित कर दिए गए। जबकि गांव में मौजूद आबादी के अनुसार पर्याप्त पानी देने की योजनाएं मौजूद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here