पूर्व सीएम हरीश रावत की फ्री बिजली घोषणा पर भाजपा अलर्ट, तत्काल किया जवाबी हमला, संगठन से लेकर सरकार ने बताया सत्ता की छटपटाहट 

0
85

पूर्व सीएम हरीश रावत की फ्री बिजली घोषणा पर भाजपा अलर्ट, तत्काल किया जवाबी हमला, संगठन से लेकर सरकार ने बताया सत्ता की छटपटाहट

देहरादून।

पूर्व सीएम हरीश रावत की फ्री बिजली देने की घोषणा को भाजपा ने सत्ता की छटपटाहट करार दिया। केजरीवाल की तर्ज पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम रहते हुए क्यों जनहित के काम नहीं किए। यदि वे ऐसा करते, तो कांग्रेस की ऐसी बुरी गत नहीं होती।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डा. देवेंद्र भसीन ने कहा कि कांग्रेस नेता सत्ता प्राप्त करने को इतने बेचैन हो गए हैं कि अब वह अरविंद केजरीवाल का अनुसरण करते हुए उत्तराखंड की जनता को भ्रमित करने और लालच देने पर उतर आए हैं। राज्य की जनता कांग्रेस नेताओं के इन प्रपंच को पूरी तरह समझती है। आज कांग्रेस पूरी तरह हाशिए पर है। पूर्व सीएम ऐसा व्यवहार कर रहे हैं कि मानो कांग्रेस ने उन्हें सीएम पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है और कांग्रेस सत्ता में आ रही है। जबकि हकीकत ये है कि कांग्रेस में भीषण गृह युद्ध चल रहा है। प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व सीएम, नेता प्रतिपक्ष समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विरोधाभासी बयान दे रहे हैं। टुकड़ों में बंट चुकी कांग्रेस का जनाधार पूरी तरह खिसक चुका है। कांग्रेस की हालत पिछले विधानसभा चुनाव से भी अधिक बुरी होने वाली है।


उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन ने कहा कि पूर्व सीएम हरीश रावत ने काल्पनिक उदाहरण देते कार्टून की आड़ में भाजपा पर अभिव्यक्ति की आज़ादी पर प्रहार को लेकर जो टिप्पणी की है, वो भी एक कम बड़ा मजाक नहीं है। हकीकत ये है कि कांग्रेस राज में सबसे अधिक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गला घोंटा गया है। आपातकाल से लेकर आज तक ये सिलसिला जारी है।
कैबिनेट मंत्री और सरकारी प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा कि कांग्रेस का मौजूदा समय में बुरा हाल है। सभी में नेता बनने की होड़ लगी हुई है। सत्ता में आने की छटपटाहट में जनता को फ्री बिजली देने की घोषणा कर गुमराह करने का काम कर रहे हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत ने स्वयं सत्ता में रहते हुए कोई काम नहीं किया। न ही गैरसैंण में राजधानी के विकास को लेकर कुछ किया। फ्री बिजली, पानी की घोषणा तब क्यों नहीं की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here