नियम विरुद्ध हुए तबादलों के खिलाफ कार्रवाई को खोला मोर्चा, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड ने अपर मुख्य सचिव से की शिकायत, तबादलों में एक्ट के दुरुपयोग का लगाया आरोप, कार्रवाई की मांग

0
16

नियम विरुद्ध हुए तबादलों के खिलाफ कार्रवाई को खोला मोर्चा, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड ने अपर मुख्य सचिव से की शिकायत, तबादलों में एक्ट के दुरुपयोग का लगाया आरोप, कार्रवाई की मांग


देहरादून।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड ने तबादला एक्ट को ताक पर रख कर तबादले किए जाने का आरोप लगाया। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को ज्ञापन सौंप, तत्काल विभागों में नियम विरुद्ध हुए तबादलों को निरस्त किए जाने की मांग की।
एसीएस राधा रतूड़ी को विभागों में हुई गड़बड़ी की जानकारी देते हुए परिषद के अध्यक्ष अरुण पांडे और प्रवक्ता आरपी जोशी ने कहा कि तबादला एक्ट का बड़े स्तर पर दुरुपयोग किया गया है। गन्ना, आईटीआई, निर्वाचन, बाल विकास, महिला सशक्तिकरण और अर्थ संख्या विभागों में एक्ट में तय प्रावधानों का पालन नहीं किया गया है। पूरी तरह मनमाने स्थानांतरण किए गए हैं। ऐसे में इन सभी विभागों के प्रकरणों का संज्ञान लेते हुए सचिव कार्मिक को तत्काल कार्यवाही करने को निर्देश देने की मांग की गई।
एसीएस के समक्ष कर्मचारियों और पेंशनरों के गोल्डन कार्ड के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के विषय में भी तत्काल कार्यवाही किए जाने की मांग की गई। आश्वासन दिया गया कि जल्द ही मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गोल्डन कार्ड से संबंधित एक बैठक होगी। ताकि कर्मचारियों और पेंशनरों को गोल्डन कार्ड में तय सुविधाओं का लाभ मिल सके। प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय अध्यक्ष अरुण पांडे, प्रदेश प्रवक्ता आरपी जोशी, गन्ना संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामकृष्ण नौटियाल आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here