गैरसैंण के विकास को लेकर कुछ खास है सीएम त्रिवेंद्र का प्लान, राज्य के बाकी शहरों से फोर लेन कनेक्टिविटी से जुड़ेगा गैरसैंण, एक बड़ी सिटी के रूप में होगा विकास 

0
53

गैरसैंण के विकास को लेकर कुछ खास है सीएम त्रिवेंद्र का प्लान, राज्य के बाकी शहरों से फोर लेन कनेक्टिविटी से जुड़ेगा गैरसैंण, एक बड़ी सिटी के रूप में होगा विकास

देहरादून।

गैरसैंण के विकास को लेकर सीएम त्रिवेंद्र का प्लान कुछ खास है। गैरसैंण राज्य के बाकी शहरों से फोर लेन कनेक्टिविटी से जुड़ेगा। एक बड़ी सिटी के रूप में विकास किया जाएगा। इसके लिए ठोस प्लान तैयार किया गया है।
गैरसैंण के विकास पर दस सालों में 25 हजार करोड़ खर्च करने की योजना के तहत सरकार गैरसैंण को एक नए शहर के रूप में विकसित करेगी। इसके तहत अल्मोड़ा और कर्णप्रयाग की ओर से गैरसैंण जाने वाली सभी सड़कों को फोर लेन किया जाएगा। जबकि सीवर, पुल जैसे परियोजनाओं पर भी काम होगा।
गैरसैंण के विकास को लेकर सरकार की रणनीति को लेकिन हिन्दुस्तान ने राज्य के वित्त सचिव अमित नेगी से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि गैरसैंण के विकास के लिए एक दीर्घ कालिक कार्य योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके तहत गैरसैंण को एक नए शहर के रूप में विकसित किया जाना है। उन्होंने बताया कि गैरसैंण को शहर के रूप में विकसित करने के लिए सभी सड़कों को फोर लेन किया जाएगा। इसके अलावा भविष्य में इस क्षेत्र में ट्राम की संभावनाओं पर भी विचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गैरसैंण में धीरे धीरे कई बड़ी परियोजनाओं पर काम किया जाएगा। जिस पर 25 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि गैरसैंण का विकास एक दो साल में अचानक नहीं किया जा सकता। इसीलिए सरकार दीर्घकालिक योजना तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि गैरसैंण में सभी प्रकार की सुविधाओं को विकसित करने का लक्ष्य तैयार किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here