वीसी यूएसनगर विकास प्राधिकरण बंशीधर तिवारी का जलवा, बेहतरीन काम के लिए स्कॉच अवार्ड में जीता गोल्ड, ई गवर्नेंस सेक्टर में मिला अवार्ड
देहरादून।
यूएसनगर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी को उनके बेहतरीन काम के लिए स्कॉच अवार्ड में गोल्ड मिला है। ई गवर्नेंस के सेक्टर में बेहतरीन काम के लिए ये अवार्ड उन्हें मिला है।
उत्तराखंड आवास विकास प्राधिकरण (उडा) की ओर से सभी विकास प्राधिकारणों को ऑनलाइन मैप अप्रूवल सिस्टम लागू किये जाने के निर्देश दिए थे। इस मामले में यूएसनगर विकास प्राधिकरण ने बेहतरीन काम किया। साथ ही 40 करोड़ से ज्यादा का विकास शुक्ल वसूला। जिले में तीन नए रोडवेज बस स्टैंड, ट्रांसपोर्ट नगर का काम शुरू किया। राजस्व विभाग से बाकायदा करोड़ों की लागत से जमीन खरीद कर निर्माण की तैयारी शुरू कर दी है। बंशीधर तिवारी इससे पहले मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण में सचिव पद सम्भाल चुके हैं। उस समय भी एमडीडीए में एक के बाद विकास के नए काम हुए। इससे पहले एमडीडीए की इमेज अवैध निर्माण को बढ़ावा देने वाली एजेंसी की ही रही। इस इमेज को समाप्त कर विकास के नए आयाम स्थापित किये गए। आइएसबीटी, ट्रांसपोर्ट नगर आवासीय योजना, तरला आमवाला आवासीय योजना को जमीन पर उतारा गया। विकास की अब यही तस्वीर यूएसनगर में जमीन पर उतारी जा रही है।