गोल्डन कार्ड की विसंगति के खिलाफ एकजुट होंगे कर्मचारी, 31 जुलाई को सभी कर्मचारी संगठनों की होगी बैठक, राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी
गोल्डन कार्ड की विसंगतियों के खिलाफ कर्मचारी संगठन एकजुट होंगे। 31 जुलाई को उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक महासंघ ने सभी कर्मचारी, पेंशनर्स संगठन की बैठक बुलाई है। बैठक में राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी।
महासंघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने सभी कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों को पत्र लिख कर 31 जुलाई को होने वाली बैठक में शामिल होने की अपील की है। कहा कि गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को अब किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता। लंबे समय से राज्य के कर्मचारी, पेंशनर्स इन विसंगतियों से जूझ रहे हैं। उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की भूमिका सिर्फ अंशदान वसूली तक सीमित रह गई है। इसका अब जोरदार विरोध होगा। प्राधिकरण के खिलाफ बड़े स्तर पर आंदोलन शुरू किया जाएगा।
इसके साथ ही कर्मचारियों को पूर्व की तरह पुरानी एसीपी का लाभ दिलाने को भी आंदोलन शुरू होगा। 10, 16 और 26 वर्ष पर पुरानी एसीपी का लाभ दिया जाए। पदोन्नति में शिथिलीकरण नियमावली 2021 को भी आगे बढ़ाया जाए। इन तमाम मांगों के निस्तारण को लेकर सरकार पर दबाव बनाया जाएगा। इसके लिए एक मुहिम शुरू की जाएगी। उसी की तैयारियों को सभी पदाधिकारियों के साथ अंतिम रूप दिया जाएगा।