गोल्डन कार्ड में खामियां, अंशदान की कटौती हो बंद, मई महीने के वेतन से कटौती होने होने पर आंदोलन की चेतावनी, सचिवालय संघ ने सचिव वित्त से मिल कर रखा अपना पक्ष 

0
180

गोल्डन कार्ड में खामियां, अंशदान की कटौती हो बंद, मई महीने के वेतन से कटौती होने होने पर आंदोलन की चेतावनी, सचिवालय संघ ने सचिव वित्त से मिल कर रखा अपना पक्ष

देहरादून।

गोल्डन कार्ड की खामियों को लेकर सचिवालय संघ का प्रतिनिधिमंडल सचिव वित्त अमित नेगी से मिला। संघ ने साफ किया कि जब तक गोल्डन कार्ड की खामियां दूर नहीं हो जाती, अंशदान से कटौती न की जाए। यदि मई महीने के वेतन में कटौती की गई, तो आंदोलन तय है।
संघ प्रतिनिधिमंडल ने गोल्डन कार्ड की खामियो को अब तक दुरूस्त न किए जाने पर असंतोष व्यक्त किया। संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी व महासचिव विमल जोशी ने कहा कि बार-बार अनुरोध करने के उपरान्त भी अत्यन्त दुर्भाग्य का विषय है कि कार्मिकों के अंशदान से संचालित गोल्डन कार्ड की खामियों को दूर नहीं किया जा रहा है। अधिकारियों की लचर कार्यप्रणाली एवं उदासीन रवैये के कारण दिक्कतें दूर नहीं हो रही हैं, जबकि जनवरी, 2021 से लगातार मासिक अंशदान की कटौती जारी है।
सचिवालय संघ सहित प्रदेश के सभी कर्मचारी संघ, संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा की जा रही मांग के बाद भी स्वास्थ्य प्राधिकरण एवं स्वास्थ्य विभाग के स्तर से गोल्डन कार्ड की खामियॉं दूर करने तथा कार्मिकों से लिये जा रहे अंशदान के सापेक्ष बेहतर चिकित्सा सुविधा देने में कोई कारगर कार्यवाही नहीं की गयी है। अफसर जान बूझकर सरकार की छवि को खराब करने के उद्देश्य से गोल्डन कार्ड की खामियों को दुरूस्त नहीं करना चाहते हैं। कहा कि गोल्डन कार्ड की कमियों को 15 दिवस के भीतर दूर किया जाए। नियत समयावधि के भीतर अपेक्षित कार्यवाही न होने पर सचिवालय सेवा संवर्ग से इसका प्रारम्भ करते हुये सभी गोल्डन कार्ड को जमा करते हुये सामूहिक रूप से स्वास्थ्य प्राधिकरण को सौंप दिए जाएंगे।
कहा कि जब तक गोल्डन कार्ड की खामियॉं दुरूस्त नहीं हो जाती, तब तक कार्मिकों के माह मई, 2021 के वेतन से की जा रही अंशदान की कटौती को तत्काल रोके जाने को निदेशक कोषागार व प्रभारी डाटा सेन्टर, साईबर ट्रेजरी तथा आहरण वितरण अधिकारी को तात्कालिक रूप से स्पष्ट निर्देश जारी किए जाएं। इस अवसर पर अध्यक्ष दीपक जोशी, महासचिव विमल जोशी, अनिल प्रकाश उनियाल आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here