वाहन चालक को बर्खास्त करने वाले अफसर पर हो कार्रवाई, राजकीय वाहन चालक महासंघ ने मुख्य सचिव को पत्र भेज की कार्रवाई की मांग 

0
59

वाहन चालक को बर्खास्त करने वाले अफसर पर हो कार्रवाई, राजकीय वाहन चालक महासंघ ने मुख्य सचिव को पत्र भेज की कार्रवाई की मांग

देहरादून।

राजकीय वाहन चालक महासंघ ने चंपावत में उपनल के वाहन चालक को कोरोना फैलाने के आरोप में बर्खास्त किए जाने का विरोध किया। महासंघ ने ऐसे अफसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
अध्यक्ष अनंतराम शर्मा ने कहा कि कोरोनाकाल में वाहन चालक को गलत आरोप लगाकर नौकरी से निकाला गया है। वाहन चालक को तत्काल बहाल किया जाए। कहा कि वाहन चालक सुरेश सिंह फर्त्याल पर उनके अधिकारी ने बिना किसी आधार के कोरोना फैलाने का गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें नौकरी से हटा दिया। अब सुरेश सिंह के सामने कोरोना आपातकाल में परिवार पालने का संकट खड़ा हो गया है। इस प्रकरण को लेकर राज्य के सभी वाहन चालकों में आक्रोश व्याप्त है। फील्ड में काम कर रहे वाहन चालकों में हताशा है।
महासंघ ने महाप्रबंधक के खिलाफ एसआईटी जांच की मांग की। ताकि विषम कोरोना काल की परिस्थितियों में भी सेवाएं देने वाले वाहन चालकों का मनोबल ऊंचा बना रहे। ये कोरोना वॉरियर्स अपना काम करते रहे। यदि ऐसा न हुआ, तो वाहन चालकों को मजबूरी में आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here