पुरानी पेंशन को जल्द लागू करे सरकार, राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन की बैठक में बनाया गया दबाव

0
34

पुरानी पेंशन को जल्द लागू करे सरकार, राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन की बैठक में बनाया गया दबाव

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन ने सरकार से जल्द पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग की। संगठन की बैठक में तय हुआ कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राज्य स्तर पर मुहिम तेज की जाएगी।
एनएमओपीएस की नैनीताल जिला अधिवेशन की तैयारियों को लेकर ऑनलाइन बैठक हुई। बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्युली ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आंदोलन तेज किया जाएगा। अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारियों को जोड़ने के लिए दस सितंबर को देहरादून में चिंतन शिविर होगा। ये शिविर गोविंद बल्लभ पंत की जयंती के अवसर पर होगा। देहरादून में ही एक महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें भविष्य के आंदोलन की रणनीति तय होगी।
बैठक में सोशल मीडिया पर गतिविधियों को तेज किए जाने पर जोर दिया गया। तय हुआ कि संगठन के सदस्यता अभियान को भी तेज किया जाएगा। इसी कड़ी में संगठन का विस्तार किया जाएगा। बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्युली, प्रांतीय महासचिव मुकेश रतूड़ी, प्रांतीय प्रचार मंत्री हर्षवर्धन जमलोकी, सूर्य सिंह पंवार, मनोज अवस्थी, शांतुन शर्मा, जगमोहन सिंह रावत, समीक्षा डोभाल, उर्मिला द्विवेदी, मदन बर्त्वाल, मीनाक्षी कीर्ति, हुकुम सिंह नयाल, धीरेन्द्र पाठक, शमशेर दिगारी, मनोज मोहन कश्मीरा, राकेश जोशी, गोपाल बिष्ट, तरूण नौगाई, सुरेश टम्टा, हर्षबर्धन जमलोकी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here