सचिवालय संघ के सरकार ने कसे पेंच, सचिवालय में बिना मंजूरी आयोजन, लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध, सचिवालय प्रशासन ने प्रतिबंध लगाने के साथ ही संघ अध्यक्ष, महासचिव को भेजा नोटिस, बिना मंजूरी शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन, लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को बताया नियम विरुद्ध

0
30

सचिवालय संघ के सरकार ने कसे पेंच, सचिaवालय में बिना मंजूरी आयोजन, लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध, सचिवालय प्रशासन ने प्रतिबंध लगाने के साथ ही संघ अध्यक्ष, महासचिव को भेजा नोटिस, बिना मंजूरी शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन, लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को बताया नियम विरुद्ध

देहरादून।

सचिवालय में अब बिना सचिवालय प्रशासन की मंजूरी के किसी भी तरह का आयोजन सचिवालय परिसर में नहीं हो सकेगा। टैंट लगाने, पोस्टर बैनर लगाने, लाउडस्पीकर के इस्तेमाल से पहले मंजूरी लेनी होगी। ऐसा न करना नियम विरुद्ध माना जाएगा। सचिवालय संघ की ओर से बिना मंजूरी शपथ ग्रहण समारोह किए जाने पर सचिवालय प्रशासन ने नाराजगी जताते हुए संघ अध्यक्ष और महासचिव को नोटिस जारी किया है।
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से अध्यक्ष दीपक जोशी और महासचिव विमल जोशी को नोटिस जारी करने के साथ ही नई गाइड लाइन भी जारी की गई है। इसमें साफ किया गया है कि बिना अनुमति सचिवालय संघ का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। राजकीय कार्य होने के बावजूद लाउडस्पीकर के जरिए व्यवधान पैदा किया गया। भविष्य में इस तरह की अनुशासनहीनता न हो, इसके लिए सख्त नियम जारी किए गए।
अब सचिवालय परिसर के भीतर हर तरह के आयोजन को लेकर मंजूरी लेनी होगी। कब आयोजन होना है, कब लाउडस्पीकर का इस्तेमाल होना है, कहां पोस्टर बैनर लगना है, इसकी बाकायदा मंजूरी लेनी होगी। ऐसा न करने और मंजूरी न लेने वाले के खिलाफ सीधी कार्रवाई सचिवालय प्रशासन के स्तर से होगी। सचिवालय प्रशासन की ओर से पूर्व में भी संघ अध्यक्ष दीपक जोशी, महासचिव विमल जोशी को नोटिस दिए गए। इन नोटिस के जवाब में संघ ने साफ किया कि सचिवालय प्रशासन को किसी भी तरह का नोटिस देने का कोई अधिकार नहीं है। किस नियम के तहत नोटिस जारी किए गए हैं, इसका तक जवाब अफसरों के पास नहीं है। सचिवालय प्रशासन की कार्रवाई को संघ लगातार दमन बताता आ रहा है।

जांच से पहले कैसे किया शपथ ग्रहण, शासन नाराज
सचिवालय संघ के चुनाव में गड़बड़ी को लेकर पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नरेंद्र प्रसाद रतूड़ी ने शिकायत की है। उनकी शिकायत पर जांच चल रही है। जांच पूरी होने तक सचिवालय प्रशासन ने सचिवालय परिसर में किसी भी तरह का शपथ ग्रहण् समारोह आयोजित न करने की सख्त चेतावनी दी थी। इसके बाद भी आयोजन होने पर नोटिस जारी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here