चार धाम यात्रा पर दोबारा विचार करेगी, हाईकोर्ट के आदेश के बाद सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है सरकार
देहरादून।
चार धाम यात्रा पर सरकार दोबारा विचार करेगी। अभी हाईकोर्ट ने चार धाम यात्रा पर रोक लगा रखी है। कोरोना के प्रभाव को देखते हुए रोक लगाई गई है। जबकि सरकार कोविड गाइड लाइन के साथ सीमित संख्या में यात्रा चलाने के मूड में थी।
शासकीय प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में सरकार वकील कर चुकी है। एसएलपी दायर होनी थी। इस बीच सरकार बदल गई है। ऐसे में नये सिरे से विचार मंथन किया जाएगा। विचार किया जाएगा कि क्या दोबारा हाईकोर्ट में ही रिव्यू किया जाए। या फिर सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की जाए। सरकार जल्द विचार मंथन कर फैसला लेगी।
हाईकोर्ट ने चार धाम यात्रा पर रोक लगाई हुई है। जबकि राज्य सरकार ने पहले चरण में जिलों के लोगों को यात्रा के लिए कोविड गाइड लाइन के तहत छूट दिए जाने का फैसला लिया था। दूसरे चरण में राज्य के भीतर के लोगों को छूट दिए जाने का फैसला लिया था। इस फैसले पर हाईकोर्ट ने तत्काल रोक लगाते हुए सरकार से जवाब मांगा था।