छोटे ठेकेदारों का ख्याल रखेगी सरकार, जल्द होने जा रहा है बड़ा बदलाव

0
199

छोटे ठेकेदारों का ख्याल रखेगी सरकार, जल्द होने जा रहा है बड़ा बदलाव
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
राज्य में सिंचाई विभाग का काम करने वाले ठेकदारों को बड़ी राहत देने की तैयारी की जा रही है। उन्हें विभाग में अधिक से अधिक काम मिल सके, इसके लिए नीति में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। आगामी कैबिनेट बैठक में नया प्रस्ताव रखा जा रहा है। सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने इसकी घोषणा की।
सिंचाई मंत्री महाराज ने कहा कि काम बड़े ठेकेदारों की बजाय ज्यादा से ज्यादा छोटे छोटे ठेकेदारों को दिए जाएंगे। अभी मानकों के कारण छोटे ठेकेदारों को ज्यादा लाभ नहीं मिल पाता। इन्हें लाभ देने को सिंचाई विभाग ने नई नीति तैयार की है। कई करेाड़ के कार्यों को लाखों में बांटा जाएगा। अधिक से अधिक लोगों को लाभ देने का प्रयास किया जाएगा। मानकों में शिथिलता दी जाएगी। महाराज ने कहा कि स्थानीय स्तर पर छोटे ठेकेदारों ने अपनी समस्या रखी थी कि उन्हें काम नहीं मिल पा रहे हैं। लोगों को अधिक से अधिक काम मिल सके, इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है। करोड़ों के बड़े कार्यों की बजाय लाखों के छोटे छोटे काम कराए जाएंगे। मकसद अधिक से अधिक लोगों को काम दिलाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here