सरकारी विभागीय बैठकें भी वर्चुअल, जारी हुए आदेश
देहरादून।
राज्य के सभी सरकारी विभागों की विभागीय बैठकें अब वर्चुअल होंगी। सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिया है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण और त्यौहारी सीजन को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। साफ किया कि ज्यादा से ज्यादा वर्चुअल बैठक हों। बहुत जरूरी होने पर बैठक में आने से पहले इसकी सूचना दी जाए। कोरोना प्रोटोकॉल के मानकों का पालन किया जाए।