विवाद के बाद हल्द्वानी शिफ्ट हो सकता है कर्मकार बोर्ड का कार्यालय, पहले भी हल्द्वानी ही था बोर्ड का कार्यालय 

0
203

विवाद के बाद हल्द्वानी शिफ्ट हो सकता है कर्मकार बोर्ड का कार्यालय, पहले भी हल्द्वानी ही था बोर्ड का कार्यालय

देहरादून।

उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के कार्यालय को हल्द्वानी शिफ्ट करने की तैयारी शुरू हो गई है। कार्यालय शिफ्टिंग को शासन से मंजूरी ली जाएगी। पूर्व में भी बोर्ड का कार्यालय हल्द्वानी श्रमायुक्त कार्यालय भवन में ही था। 2017 में इस कार्यालय को देहरादून नेहरू कालोनी लाया गया।
श्रमायुक्त का मुख्यालय हल्द्वानी है। इसी भवन में लंबे समय से बोर्ड कार्यालय चलता रहा। भले ही अध्यक्ष के रूप में सालों से सचिव श्रम देहरादून ही क्यों न बैठते रहे हों। 2017 में श्रम मंत्री हरक सिंह रावत के बोर्ड अध्यक्ष बनते ही बोर्ड के कार्यालयों को लेकर पूरी तस्वीर बदल गई। पहले मुख्यालय हल्द्वानी की सरकारी बिल्डिंग से लेकर करीब एक लाख रुपये महीने के खर्चें पर नेहरू कालोनी की एक प्राइवेट बिल्डिंग में आया। कोटद्वार में कैंप कार्यालय खुला। इसके साथ ही 21 अन्य केंद्र भी खुले। बोर्ड ने कोटद्वार कैंप कार्यालय समेत अन्य छोटे बड़े कार्यालय तो बंद करने के आदेश कर दिए हैं। अब देहरादून प्राइवेट बिल्डिंग में बने मुख्यालय पर फैसला होना है। इसके लिए बोर्ड मैनेजमेंट के स्तर से प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है। इसमें संस्तुति कार्यालय हल्द्वानी ही शिफ्ट किए जाने की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here