आधा दर्जन अफसर, कर्मचारियों पर गिरेगी गाज 

0
85

आधा दर्जन अफसर, कर्मचारियों पर गिरेगी गाज

देहरादून।

उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के घपलों में अभी पहले चरण में करीब आधा दर्जन अफसर कर्मचारियों के ऊपर गाज गिरने जा रही है। इसमें उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के साथ ही कर्मचारी बीमा योजना(ईएसआई) के अफसर भी कार्रवाई की जद में आने जा रहे हैं। पहले कार्रवाई 20 करोड़ रुपये जारी होने के मामले में होगी। इसमें भी पहले चरण में कार्रवाई की जद में ईएसआई और दूसरे चरण में कर्मकार बोर्ड के अफसर, कर्मचारी आएंगे। मुख्य सचिव कार्यालय के सूत्रों के अनुसार आरोपी अफसर, कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की फाइल तैयार हो गई है। उसे कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जा रहा है। उच्च स्तर से अनुमोदन होते ही निलंबन आदेश जारी हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here