कर्मकार बोर्ड की जांच पर बोले हरक, कागज के मामले में बहुत पक्का आदमी हूँ मैं, कोई भी कुछ नहीं पकड़ पाएगा, मेरी कोई भूमिका नहीं, फंसेंगे तो टेंडर करने वाले और फील्ड में सामान बांटने वाले, कोटद्वार 20 करोड़ मामले में भी फंसेंगे तो सीएम और सचिव
देहरादून।
कर्मकार बोर्ड का फिर से ऑडिट शुरू होने के मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि कागज के मामले में बहुत पक्का आदमी हूँ, ऐसे फंसने वाला नहीं। इस पूरे मामले में मेरी कहीं से कहीं तक कोई भूमिका नहीं है। सारे टेंडर केंद्र सरकार की बड़ी एजेंसियों ने किए हैं और सामान फील्ड में सारा लेबर इंस्पेक्टरों ने बांटा है। ऐसे में यदि कोई फंसेगा भी तो वही फंसेंगे।
कहा कि सरकार चाहे जितने भी ऑडिट कराए, वे नहीं फंसने वाले। कई बार कोशिश हो चुकी है, लेकिन अभी कुछ नहीं कर पाए हैं। कुछ मिला होता, तो अभी तक कार्रवाई कर दी गई होती। कोटद्वार मेडिकल कालेज के लिए 20 करोड़ देने के मामले में भी तत्कालीन सीएम और सचिव श्रम ही फंसेंगे। क्योंकि मंत्री की ओर से भेजी गई फाइल को अनुमोदन तो सीएम ने ही दिया। उसके बाद शासनादेश भी सचिव ने ही किया। ऐसे में मेरी कहां से कोई भूमिका आ गई।