हरिद्वार, ऋषिकेश पूरी तरह सीवरेज योजनाओं से होंगे कवर, जर्मन बैंक से लिया जाएगा 1200 करोड़, बजट में 80 करोड़ का प्रावधान 

0
26

हरिद्वार, ऋषिकेश पूरी तरह सीवरेज योजनाओं से होंगे कवर, जर्मन बैंक से लिया जाएगा 1200 करोड़, बजट में 80 करोड़ का प्रावधान

गैरसैंण।

हरिद्वार, ऋषिकेश के क्षेत्र को पूरी तरह सीवरेज योजनाओं से कवर किया जाएगा। इसके लिए बाकायदा बजट में भी व्यवस्था की गई है। इन दोनों शहरों के लिए जर्मन विकास बैंक से बजट मिलने के साथ बजट में भी इंतजाम किया गया है।
जर्मन विकास बैंक ने 1200 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार किया है। इसमें केंद्र सरकार के स्तर पर भी मदद की जाएगी। राज्य ने अपने बजट में इसके लिए 80 करोड़ का इंतजाम किया गया। इससे हरिद्वार और ऋषिकेश का पूरा क्षेत्र सीवरेज नेटवर्क से जुड़ जाएगा। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पहले ही यहां तैयार हो चुके हैं। अब इन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक सीवर लाइनों के नेटवर्क को जोड़ा जाएगा। हरिद्वार और ऋषिकेश में सबसे अधिक एसटीपी तैयार किए गए हैं। यहां गंदे नालों के जरिए सीवर की गंदगी अभी इन प्लांट तक पहुंच रही है। अब सीवर लाइनों का नेटवर्क बिछने से नालों में बहने वाली गंदगी से भी निजात मिलेगी।
बजट में स्वच्छ भारत मिशन प्रोजेक्ट पर भी फोकस किया गया है। इस बार स्वच्छ भारत मिशन प्रोजेक्ट में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 101.31 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसका लाभ उन क्षेत्रों को मिलेगा, जहां पूर्ण शौचालय बनाए जाने के दावे किए जा रहे हैं। राज्य को शत प्रतिशत ओडीएफ घोषित किया गया है। दूसरे चरण में लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट पर काम किया जाना था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here