कम समय में पहुंचेंगे दून से हरिद्वार
दून-हरिद्वार के बीच डबल ट्रैक पर दौड़ेंगी ट्रेनें
रेलवे ने किया फाइनल सर्वे, बोर्ड को भेजा प्रस्ताव
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
देहरादून और हरिद्वार के बीच ट्रेन से पहुंचने में अब कम समय लगेगा। लोग कम समय में दून से हरिद्वार पहुंच सकेंगे। दून-हरिद्वार के बीच डबल ट्रैक पर ट्रेन दौड़ सकेंगी। रेलवे ने इसके लिए फाइनल सर्वे कर बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया है। रेलवे के स्तर पर डबल लेन रेलवे ट्रैक बनाने की कवायद तेज हो गई है।
रेलवे ने ट्रैक की फाइनल सर्वे रिपोर्ट बोर्ड भेजी दी है। इसमें जल्द वित्तीय मंजूरी मिलने की उम्मीद है। डबल लेन ट्रैक बनने से देहरादून तक ट्रेनों की संख्या बढ़ सकती है। इसके साथ ही ट्रेनों को क्रासिंग के लिए स्टेशनों पर नहीं रुकना पड़ेगा। कम समय में ट्रेनें आवाजाही करेंगी। देहरादून-हरिद्वार के बीच अभी सिंगल लेन रेलवे ट्रैक है। ऐसे में क्रॉसिंग के लिए ट्रेनों को स्टेशनों पर रोकना पड़ता है। आधा-आधा घंटे तक ट्रेनें स्टेशनों पर खड़ी रहती हैं। इससे रेल यात्रियों को परेशानी होती है। सिंगल लेन ट्रैक के चलते दून-हरिद्वार के बीच ट्रेनों की संख्या भी नहीं बढ़ पा रही थी। अब रेलवे देहरादून-हरिद्वार के बीच भी डबल लेन ट्रैक बनाने की तैयारी में है। ट्रैक का सर्वे हो गया है। 52 किलोमीटर के इस ट्रैक का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड भेजा जा चुका है। अब इसमें वित्तीय मंजूरी मिलने का इंतजार है।
लक्सर तक ही है डबल लेन ट्रैक
अभी डबल लेन रेलवे ट्रैक लक्सर तक था। लक्सर से हरिद्वार के बीच भी 18 किलोमीटर ट्रैक हाल ही बना है। यहां नौ से हरिद्वार तक किलोमीटर बनना बाकी है। कुंभ तक हरिद्वार तक डबल ट्रैक बनाने का लक्ष्य है। इसके साथ ही हरिद्वार से देहरादून के बीच भी डबल ट्रैक की कवायद तेज हो गई है।