लालकुआं में हरीश रावत ने खेली कबड्डी, तेज किया अपना चुनाव प्रचार |
लालकुआं।
लालकुआं विधानसभा सीट उत्तराखंड की सबसे हॉट सीट बन गई है। पूर्व सीएम हरीश रावत लाल कुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। लाल कुआं से चुनाव लड़ने पर सियासी पारा पूरी तरह से गर्म है। पूर्व सीएम लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क करने में लगे हुए हैं। वह आज चुनाव प्रचार में थे प्रचार के दौरान वह बिंदुखता पहुंचे जहां एक स्कूल में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पूर्व सीएम ने कबड्डी खेल सुर्खियां भी बटोरी। इस दौरान हरीश रावत ने युवाओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील भी की।