हरीश रावत आज गैरसैंण में करेंगे तालाबंदी, सरकार पर लगाया ग्रीष्मकालीन राजधानी के नाम पर गुमराह करने का आरोप
देहरादून।
पूर्व सीएम हरीश रावत गुरुवार को गैरसैंण में एक सरकारी कार्यालय में तालाबंदी करेंगे। उन्होंने सरकार पर गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने के नाम पर गुमराह करने का आरोप लगाया।
हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि वे 14 जुलाई को गैरसैंण में एक सरकारी कार्यालय में सांकेतिक तालाबंदी करेंगे। सत्ताधारी दल ने उत्तराखंड के साथ धोखा किया है। भराड़ीसैंण का विकास रोक दिया है। सचिवालय तक नहीं बनाया जा रहा है। ग्रीष्म कालीन राजधानी की घोषणा के बाद तीन ग्रीष्म काल बीत गए हैं। इसके बाद भी कुछ हो नहीं रहा है। कांग्रेस सरकार ने भराड़ीसैंण, गैरसैंण में राजधानी के विकास को टाउनशिप बनाने से लेकर विधानसभा भवन व सचिवालय तक का निर्माण की प्रक्रिया शुरू की। चारों ओर के क्षेत्र में सड़क समेत दूसरे कार्यों के विस्तार पर कार्य किया। कहा कि अग्निवीर योजना का भी विरोध जारी रखा जाएगा। अल्मोड़ा में भी 15 जुलाई को पदयात्रा कर विरोध जताया जाएगा।