राज्य में 45 वर्ष से ऊपर वालों के भी टीकाकरण की तैयारी, पर्याप्त संख्या में वैक्सीन का स्वास्थ्य विभाग ने किया दावा
देहरादून।
राज्य में 45 वर्ष से ऊपर वाले लोगों को भी कोविड शील्ड वैक्सीन लगेगी। इसकी तैयारी की जा रही है। केंद्र सरकार के नोटिफिकेशन के बाद अब राज्य ने भी अपने स्तर पर तैयारियां कर ली हैं।
सचिव स्वास्थ्य डा. पंकज कुमार पांडे ने बताया कि अभी नोटिफिकेशन राज्य के पास पहुंचा नहीं है। लेकिन जल्द पहुंचते ही राज्य में भी 45 से ऊपर वाले लोगों का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा। वैक्सीन की कहीं कोई कमी नहीं है। सरकारी अस्पतालों के साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में भी मात्र 250 रुपये में वैक्सीन लगाई जा रही है। केंद्र सरकार से नियमित रूप से वैक्सीन राज्य के पास पहुंच रही है। ऐसे में वैक्सीन को लेकर किसी भी तरह का कोई दबाव नहीं है। मंगलवार को 31337 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। अभी तक 116206 लोगों को पूरी तरह वैक्सीन लग चुकी है। 60 साल से ऊपर वाले 240598 को पहली डोज लग चुकी है। 45 साल से ऊपर वाले 15554 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है।