यहां देखिए कि अब कौन हैं सीएम के डे अफसर, सीएम ने इन अफसरों पर जताया विश्वास
मुख्यमंत्री से जनप्रतिनिधियों, विशिष्ट अतिथियों समेत अन्य अहम व्यक्तियों से मुलाकात कराने समेत अन्य दैनिक, शासकीय कार्यों के लिए सीएम डे अफसर तय कर दिए गए हैं। डे अफसर को लेकर सीएम कार्यालय ने सचिवालय प्रशासन के अनु सचिव से लेकर संयुक्त सचिवों पर ही भरोसा जताया है। सोमवार के लिए अनुसचिव दिनेश बड़वाल, मंगलवार उप सचिव अनिल जोशी, बुधवार अनुसचिव दिनेश यादव, गुरुवार अनुसचिव प्रेम सिंह राणा, शुक्रवार संयुक्त सचिव राजेंद्र सिंह पतियाल, शनिवार उप सचिव प्रदीप मोहन नौटियाल, अनुसचिव दिनेश यादव, रविवार संयुक्त सचिव एसएस टोलिया, अनुसचिव सुभाष चंद्र को जिम्मेदारी दी गई है।