अस्पतालों ने बड़ी संख्या में छिपाई पुरानी मौत, हेल्थ बुलेटिन में अब नहीं दी जा रही मौत के कारणों की जानकारी
देहरादून।
अस्पतालों ने बड़ी संख्या में पुरानी मौत के आंकड़ों को छुपाया है। एसडीसी फाउंडेशन ने बताया कि 70 से 75 हास्पिटल ने बैकलॉग मौतों के आंकड़े बाद में दिखाए। फाउंडेशन के अनूप नौटियाल ने बताया कि जल्द जिला और अस्पताल वार बैकलॉग मौत का आंकड़ा जारी किया जाएगा।
बताया कि पहली बार 14 मई को बाबा बर्फानी अस्पताल में 65 मौत का बैकलॉग दिखाया गया। 28 अप्रैल से 13 मई के बीच 1936 मौत रिपोर्ट की गई। जो औसत 121 मरीज प्रतिदिन रहा। बताया कि कोविड हेल्थ बुलेटिन में पहले सभी मौत का कारण भी दिया जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं किया जा रहा। सिर्फ जिला और अस्पताल का ब्यौरा दिया जा रहा है। 27 अप्रैल से ब्यौरा दिया जाना बंद कर दिया गया।