वन विकास निगम कार्मिकों को मकान किराया भत्ता एक जनवरी 2019 से मंजूर, त्रिवेंद्र कैबिनेट में हुआ था मंजूर, तीरथ सरकार में हुआ जारी
देहरादून।
वन विकास निगम कार्मिकों को मकान किराया भत्ता एक जनवरी 2019 से मंजूर हो गया है। त्रिवेंद्र रावत कैबिनेट में भत्ता मंजूर हुआ था, तीरथ सरकार में आदेश जारी भी हो गया। सार्वजनिक उद्यम विभाग से सचिव सचिन कुर्वे ने शुक्रवार को विधिवत आदेश भी जारी किए। मकान किराया भत्ता एक जनवरी 2019 से लागू होने पर कार्मिकों को दो साल का अवशेष भुगतान नगद होगा। जो न्यूनतम 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक रहेगा। इस पर वन विकास निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बीएस रावत, उपाध्यक्ष टीएस बिष्ट, पूरन रावत, दिवाकर शाही ने सीएम का आभार जताया।