एचआरसीटीसी थोरेक्स के रेट तय, शासन ने किए आदेश
देहरादून।
कोविड संदिग्ध और कोविड पॉजिटिव मरीजों के एचआरसीटीसी थोरेक्स टेस्ट के रेट फिक्स कर दिए गए हैं। शुक्रवार को इसके विधिवत आदेश जारी किए गए। निजी रेडियोलॉजिस्ट सेंटर में 16 स्लाइस से कम का टेस्ट होने पर 2800 रुपये और 16 स्लाइस से ज्यादा का टेस्ट होने पर 3200 रुपये अधिकतम मूल्य लिया जाएगा। इससे अधिक रेट लेने पर उत्तराखंड महामारी संशोधन अधिनियम 2020 की तय धाराओं के अंतर्गत दंडनीय अपराध माना जाएगा।