आईएएस एमडी के निशाने पर बिजली चोर
बिजली चोरों के साथ ही चोरी कराने वालों पर भी रहेगी नजर
काम करने वाले ईमानदार कर्मचारियों को मिलेगा प्रोत्साहन, कामचोरी करने वालों को पढ़ाया जाएगा पाठ
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
आईएएस नीरज खैरवाल ने यूपीसीएल एमडी का पदभार ग्रहण करते ही अपनी लाइन पूरी तरह साफ कर दी। उन्होंने दो टूक कहा कि बिजली चोर और उन्हें मदद करने वाले विभीषण उनके निशाने पर रहेंगे। काम करने वाले ईमानदार कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जाएगा, तो नाकारा, काम न करने वालों को बेहतर कार्यशैली का पाठ पढ़ाया जाएगा।
एमडी यूपीसीएल का पद संभालने के बाद उन्होंने बताया कि यूपीसीएल के लाइन लॉस को किस तरह न्यूनतम स्तर पर लाया जा सके, ये उनकी प्राथमिकता में रहेगा। इसके लिए बिजली चोरी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए इस बार लाइन लॉस की पड़ताल डिवीजन स्तर की बजाय सीधे सब डिवीजन स्तर पर होगी। ज्यादा लाइन लॉस वाले, बिजली चोरी को बढ़ावा देने वाले सब डिवीजन चिन्हित होंगे। जहां सबसे ज्यादा लाइन लॉस होगा, उस क्षेत्र के इंजीनियरों का जवाब तलब के साथ मिलीभगत पुष्ट होने पर कार्रवाई होगी। उन्होंने साफ किया कि किसी भी सूरत में इस बिजली चोरी के कारण यूपीसीएल के लाइन लॉस को बढ़ने नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 22 लाख आम उपभोक्ताओं को 23 घंटे के तय मानक से भी अधिक बिजली सप्लाई सुनिश्चित किए जाने का प्रयास किया जाएगा। आम जनता को अपनी बिजली से जुड़ी परेशानियों के लिए धक्के न खाने पड़े, इस पर सभी का विशेष ध्यान रहना चाहिए। खराब मीटर, बिजली बिल में गड़बड़ी, बिजली कनेक्शन से लेकर दूसरी सामान्य बातों के लिए उपभोक्ता परेशान न हो, ये सुनिश्चित करना सभी की जिम्मेदारी रहेगी।
सभी से लिया जाएगा काम
एमडी ने बताया कि जो बेहतर काम कर नतीजा देने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके साथ ही काम न करने वाले कर्मचारियों से कैसे काम कराया जाए, कैसे उन्हें मुख्य धारा में शामिल किया जाए, इसे लेकर भी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
कर्मचारियों को मिलेगी राहत
कर्मचारियों की मांगों को लेकर एमडी नीरज खैरवाल ने साफ किया कि सर्वोच्च प्राथमिकता पर मांगों को पूरा कराया जाएगा। लंबित विषयों को जल्द निस्तारित किया जाए, इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। शासन से जुड़ी मांगों का भी निस्तारण कराया जाएगा। कर्मचारियों की कमी की समस्या को भी दूर किया जाएगा।