बात न बनी, तो तीन सितंबर को सचिवालय कर्मचारी करेंगे आंदोलन का ऐलान

0
145

बात न बनी, तो तीन सितंबर को सचिवालय कर्मचारी करेंगे आंदोलन का ऐलान
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
सचिवालय संघ ने साफ कर दिया है कि यदि तीन सितंबर की अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन से होने वाली वार्ता में बात न बनी, तो आंदोलन का बिगुल बजा दिया जाएगा।
संघ अध्यक्ष दीपक जोशी और महासचिव राकेश जोशी ने अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन राधा रतूड़ी से वार्ता में पारदर्शी स्थानान्तरण नीति बनाने, सचिवालय सेवा के अपर सचिव से अनु सचिव तक मानक के आधार पर कार्य आवंटन की मांग की। संघ पदाधिकारियों ने सचिव वित्त अमित नेगी से मुलाकात में सचिवालय परिचारक का पदनाम सचिवालय सहायक किए जाने की मांग की। सचिव वित्त ने इस मसले पर मुख्य सचिव से बात करने का आश्वासन दिया।
संघ की बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि तीन सितंबर को होने वाली बैठक में यदि सचिवालय में पारदर्शी व्यवस्था में सुधार की दिशा में ठोस फैसले नहीं लिए जाते, तो संघ की कार्यकारिणी की बैठक में आंदोलन की रणनीति बनाने के साथ ही आंदोलन की घोषणा होगी। बैठक में बच्ची सिंह बिष्ट, नरेंद्र प्रसाद भट्ट, चंदन सिंह बिष्ट, लालमणी जोशी, रीता कौल, नवल किशोर ओझा, राजीव नयन पांडे, जोगेंद्र सिंह, तुलसी प्रसाद, हरीशंकर पांडे आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here