आईएमए अंडरपास को लेकर 42 साल का इंतजार हुआ खत्म, कैडेट्स की सुरक्षा हुई पुख्ता
देहरादून।
सीएम त्रिवेंद्र रावत ने बताया कि 1978 से इन अंडरपास की आवश्यकता महसूस की जाती रही है। पिछले साल रक्षा मंत्री से चर्चा के बाद अंडरपास की घोषणा हुई। इससे एनएच 72 तथा रांझावाला मीठीबेरी सड़क पर यातायात का सुचारू रूप से संचालित होगा। आईएमए कमाडेंट ने भी कहा कि भगत गेट और पीटी गेट पर निर्मित होने वाले अंडरपास को लेकर लंबे समय से प्रयास हो रहे थे। सीएम ने कहा कि इन अंडरपास से देहरादून और इस रोड से गुजरने वालों को बड़ी राहत मिलेगी। इस मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ता था। अब पंजाब, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा आने जाने वाले यात्रियों को भी लाभ मिलेगा। सीएम ने कहा कि अब कैडेट्स के मूवमेंट और ड्रिल में भी व्यवधान नहीं होगा। दोनों परिसरों के बीच से गुजरने वाले व्यस्तम राष्ट्रीय राजमार्ग के कारण अकादमी की प्रशिक्षण गतिविधियों में भी व्यवधान पैदा हो रहा था। जो अब नहीं होगा।