यूपीसीएल में भी पति पत्नी दोनों को मिलेगा एचआरए का लाभ, यूपीसीएल बोर्ड बैठक ने प्रस्ताव पर लगाई मुहर, छह नई बिजली लाइनों को भी बोर्ड ने दी मंजूरी

0
11

यूपीसीएल में भी पति पत्नी दोनों को मिलेगा एचआरए का लाभ, यूपीसीएल बोर्ड बैठक ने प्रस्ताव पर लगाई मुहर, छह नई बिजली लाइनों को भी बोर्ड ने दी मंजूरी


देहरादून।

यूपीसीएल में भी एक ही स्टेशन पर तैनात पति पत्नी को एचआरए का लाभ मिलेगा। यूपीसीएल बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव पर मंगलवार को मुहर लगाई गई। इसके साथ ही बोर्ड से छह नई बिजली लाइनों को भी मंजूरी दी गई।
यूपीसीएल मुख्यालय में हुई बोर्ड बैठक में एचआरए को लेकर हुए शासनादेश को लागू करने पर चर्चा हुई। बताया गया कि शासन स्तर से आदेश हुए हैं कि एक ही स्टेशन पर तैनात पति पत्नी को एचआरए का लाभ दिया जाए। ये आदेश यूजेवीएनएल और पिटकुल में लागू हो गया है। यूपीसीएल में ये आदेश लागू नहीं हुए थे। कर्मचारी लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। बोर्ड ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई।
बोर्ड ने रुड़की चुड़ियाला से रायपुर, काशीपुर से महुवाखेड़ा गंज, भट्टीपुर से ज्वालापुर में 33 केवि लाइन को मंजूरी दी गई। रानीखेत और अल्मोड़ा में नौ सोलर प्रोजेक्ट से जुड़ी बिजली लाइनों को भी मंजूरी दी गई। बोर्ड ने पूर्व में स्वीकृत किए गए किच्छा, नैनीडांडा समेत अन्य डिवीजनों को भी मंजूरी दी गई। बोर्ड ने तय किया कि आरडीएसएस योजना को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। इसके लिए नौ सितंबर को दोबारा ऑडिट कमेटी की बैठक में चर्चा होगी। बोर्ड को नियामक आयोग को भेजे गए सरचार्ज वसूली के प्रस्ताव और दीप पोर्टल से खरीदी गई बिजली की भी जानकारी दी गई। बैठक में बोर्ड अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ऑनलाइन जुड़ी। इनके अलावा अपर सचिव इकबाल अहमद, एमडी अनिल यादव, निदेशक एमएल प्रसाद, अजय अग्र्रवाल, नवीन गुप्ता आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here