पिथौरागढ़ /देहरादून
पिथौरागढ़ दिनांक 18अक्टूबर 2023- सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) की प्राप्ति हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर किए जा रहे प्रयासों के मापन के उद्देश्य से पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पंचायत विकास सूचकांक तैयार किए जाने के निर्देश उत्तराखण्ड शासन को दिये दिये गये हैं! जिस हेतु राज्य स्तर सहित जनपद स्तर पर विभिन्न समितियां गठित की गई है! जनपद पिथौरागढ़ स्तर पर गठित विभिन्न समितियों के सदस्यों को “पंचायत विकास सूचकांक” तैयार किये जाने हेतु पिथौरागढ़ स्थित विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया! यह प्रशिक्षण राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी द्वारा ऑनलाइन माध्यम से प्रदान किया गया! प्रशिक्षण में विकास से जुड़े विभिन्न विभागों जैसे कृषि,दुग्ध, पशुपालन, सिंचाई, लघु सिंचाई, जल निगम, पूर्ति, समाज कल्याण आदि सहित राजस्व, बैंकिंग, पुलिस व वन आदि विभागों के अधिकारी शामिल रहे! जिन्हें पंचायत विकास सूचकांक तैयार करने संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया!
जिला पंचायत राज अधिकारी हरीश आर्य ने बताया कि सूचकांकों के सन्दर्भ में बेस लाइन रिपोर्ट तैयार करने और विकास सूचकांक की समुचित गणना के परिप्रेक्ष्य में ग्राम पंचायत स्तर पर 9 थीम्स , 144 स्थानीय लक्ष्यों तथा 688 डाटा बिंदुओं के आधार पर 577 स्थानीय संकेतक सुझाए गये हैं!
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे!