अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को भ्रामक बताने वालों को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने दिखाया आईंना, सोशल मीडिया पर बरसते हुए एयरपोर्ट की प्रगति से जुड़ी जानकारी की साझा, बताया कि भूमि चयन को लेकर एक प्रशासनिक कमेटी का गठन किया गया

0
47

अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को भ्रामक बताने वालों को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने दिखाया आईंना, सोशल मीडिया पर बरसते हुए एयरपोर्ट की प्रगति से जुड़ी जानकारी की साझा, बताया कि भूमि चयन को लेकर एक प्रशासनिक कमेटी का गठन किया गया

देहरादून।

हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाए जाने की खबरों को भ्रामक बताने वालों पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज जमकर बरसे। महाराज ने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को लेकर चल रही प्रक्रिया को लेकर जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की।
महाराज ने बताया कि उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को लेकर एक प्रशासनिक कमेटी का गठन कर भूमि चयन की पहल की गई है। इसी सम्बन्ध में 18 जून को दोबारा बैठक कर भूमि चयन की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। कहा कि सोशल मीडिया में भ्रामक प्रचार किया जा रहा है कि सरकार को इस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की जानकारी ही नहीं है। जबकि पूर्व में ही इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से वार्ता हो चुकी है। इसके साथ ही नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी से वार्ता हो चुकी थी। उनके संज्ञान में लाने के पश्चात ही यह कार्यवाही प्रारंभ हुई है।
महाराज बोले कि राज्य में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए भूमि चयन प्रक्रिया को लेकर जो भ्रामक प्रचार फैलाया जा रहा है, उस विषय में मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि स्थानीय निरीक्षण के अलावा विभागीय क्लीयरेंस के बाद ही यह विषय कैबिनेट में आयेगा। उसके बाद फिर आगे की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। महाराज ने कहा कि उनके लिए राज्य का हित सर्वोपरि है। हमारा सपना है कि अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड से यात्री जहाज में सवार होकर सीधे यहां उतरें। ताकि यहां योग ध्यान के साथ साथ चार धाम सहित अन्य स्थलों के भी दर्शन कर सकें।

कैबिनेट मंत्री पर निशाना
अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को लेकर महाराज का जो गुस्सा सोशल मीडिया पर निकला, दरअसल वो एक कैबिनेट मंत्री की टिप्पणी के बाद सामने आया है। एक कैबिनेट मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को लेकर मीडिया के पूछे एक सवाल के जवाब में कहा था कि किसी नये अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सरकार को कोई जानकारी नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here