आईपीएस योगेंद्र सिंह रावत बने एसएसपी देहरादून
देहरादून।
गृह विभाग ने आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। 2007 बैच के वरिष्ठ आईपीएस एसएसपी टिहरी योगेंद्र सिंह रावत को एसएसपी टिहरी से एसएसपी देहरादून के पद पर भेजा गया है। टिहरी में एसएसपी का जिम्मा तृप्ति भट्ट को दिया गया। वे अभी तक सेनानायक एसडीआरएफ के पद पर थीं। आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार को प्रभारी अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन के पद पर भेजा गया। डीआईजी अरुण मोहन जोशी को एसएसपी देहरादून के पद से डीआईजी सतर्कता, पीएसी और एटीसी की जिम्मेदारी दी गई। डीआईजी सतर्कता नीरु गर्ग को डीआईजी गढ़वाल बनाया गया है।
