एक लाख घरों तक पहुंचे जल जीवन मिशन के कनेक्शन, सचिव पेयजल ने थपथपाई इंजीनियरों की पीठ, देहरादून में सबसे अधिक 74 हजार घरों तक पहुंचाए गए कनेक्शन, 61 प्रतिशत कवरेज 

0
164

एक लाख घरों तक पहुंचे जल जीवन मिशन के कनेक्शन, सचिव पेयजल ने थपथपाई इंजीनियरों की पीठ, देहरादून में सबसे अधिक 74 हजार घरों तक पहुंचाए गए कनेक्शन, 61 प्रतिशत कवरेज

देहरादून।

जल जीवन मिशन में पेयजल विभाग ने शुक्रवार को एक बड़ा लक्ष्य हासिल किया। एक लाख घरों तक पानी के कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य पूरा किया। इस साल कुल 3.58 लाख घरों तक पानी के कनेक्शन पहुंचाए जाने हैं। सबसे अधिक देहरादून में 72 हजार घरों तक पानी पहुंचाया गया। देहरादून का कवरेज 60 प्रतिशत पहुंच गया है। जबकि पूरे राज्य में 22 प्रतिशत घरों में कनेक्शन जुड़ गए हैं।
जल जीवन में राज्य में दिसंबर 2021 तक हर तक पानी के कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इस वर्ष देहरादून और बागेश्वर में शत प्रतिशत कनेक्शन का लक्ष्य है। इन लक्ष्यों को पूरा करने को प्रतिदिन की रिपोर्टिंग की जा रही है। उत्तराखंड में मई 2020 से पानी के कनेक्शन जल जीवन मिशन में देने का काम शुरू हुआ, लेकिन असल तेजी पिछले दो महीनों के भीतर ही आई है। शुक्रवार को राज्य में कुल कनेक्शन की संख्या 101513 के आंकड़े को भी पार कर गई। राज्य के 707 गांव अब ऐसे हो गए हैं, जहां शत प्रतिशत घरों में पानी के कनेक्शन पहुंच गए हैं। जो पूरे राज्य का कुल 4.65 प्रतिशत है। राज्य के 4.65 प्रतिशत गांव के घरों में शत प्रतिशत कनेक्शन पहुंच गए हैं।

लक्ष्य पूरे होने तक अवकाश पर सख्ती
जल जीवन मिशन के दबाव से जल निगम और जल संस्थान के इंजीनियरों की नींद उड़ी हुई है। नवरात्र, दशहरा पर्व में भी किसी को अवकाश की इजाजत नहीं दी जा रही है। देहरादून में तो खासतौर पर सभी इंजीनियरों के ऊपर नौ नवंबर से पहले शत प्रतिशत कनेक्शन पूरे करने का दबाव है। देहरादून में 120660 घरों में से 74 हजार घरों तक पानी पहुंचा दिया गया है। अब शेष 46660 घरों तक पानी नौ नवंबर तक पहुंचाया जाना है।

जल जीवन मिशन में राज्य तेजी के साथ अपने लक्ष्यों को पूरा कर रहा है। बेहद कम समय के भीतर एक लाख घरों तक पानी के कनेक्शन पहुंचा दिए गए हैं। जल संस्थान और जल निगम के इंजीनियर पूरी मेहनत के साथ लक्ष्यों को पूरा करने में अपना शत प्रतिशत दे रहे हैं।
नितेश झा, सचिव पेयजल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here