जल जीवन मिशन में देहरादून अव्वल, 80 प्रतिशत घरों में पहुंचे कनेक्शन, सीएम ने थपथपाई इंजीनियरों पीठ, 3.53 लाख घरों में पहुंचे कनेक्शन
देहरादून।
जल जीवन मिशन में 3.53 लाख घरों में पेयजल कनेक्शन पहुंच गए हैं। घरों में कनेक्शन पहुंचाने के मामले में देहरादून अव्वल रहा है। देहरादून में 80 प्रतिशत घरों में कनेक्शन पहुंचाए गए हैं। इस उपलब्धि पर सीएम त्रिवेंद्र रावत ने इंजीनियरों की पीठ थपथपाई। सचिव नितेश झा ने बताया कि जल जीवन मिशन में ग्रामीण क्षेत्र में 14.26 लाख कनेक्शन दिये जाने हैं। जिसमें से 3.53 लाख कनेक्शन दिये जा चुके हैं। छह महीने में 1.36 लाख कनेक्शन दिए गए हैं। इस साल चमोली, देहरादून और बागेश्वर में हर घर नल पंहुचाने का लक्ष्य रखा गया है। देहरादून में जल जीवन मिशन के नोडल अफसर सुरेश चंद्र पंत और उनकी टीम को इस 80 प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने का श्रेय दिया जा रहा है।