जल जीवन मिशन में लापरवाही हुई, तो नपेंगे डिवीजन के इंजीनियर, मुख्य सचिव कार्यालय को देनी होगी जानकारी, जिलों में जेई, एई के खाली पदों को भी भरने के निर्देश 

0
26

जल जीवन मिशन में लापरवाही हुई, तो नपेंगे डिवीजन के इंजीनियर, मुख्य सचिव कार्यालय को देनी होगी जानकारी, जिलों में जेई, एई के खाली पदों को भी भरने के निर्देश

देहरादून।

मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने साफ किया कि यदि जल जीवन मिशन में लापरवाही हुई, डिवीजन के इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई होगी। कार्रवाई की जानकारी बकायदा मुख्य सचिव कार्यालय को देनी होगी। उन्होंने जिलों में खाली पड़े, जेई, एई के खाली पदों को भी भरने के निर्देश दिए। सचिवालय में जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में सुस्ती दिखाने वालों पर कार्रवाई की जाए। कहा कि जिलों में जेई, एई के खाली पदों पर तैनाती की जाए। स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल सुनिश्चित कराने का भी लक्ष्य जल्द पूरा किया जाए। सचिवालय में हुई समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत निर्धारित मानकों को पूरा करते हुए पेयजल उपलब्ध कराया जाए। लगातार मॉनिटरिंग भी की जाए। जिलाधिकारी भी कार्यों की प्रगति बैठक समय समय पर लेते रहें। साफ किया कि जो भी डिवीजन सुस्ती दिखा रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जाए। कार्रवाई की रिपोर्ट मुख्य सचिव कार्यालय को भी भेजी जाए।
कहा कि योजना को प्राथमिकता पर लेते हुए जिला मुख्यालयों में जेई और एई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्य अभियंताओं को फील्ड में जाकर समस्याओं के निस्तारण के भी निर्देश दिए। कहा कि मुख्य अभियंता लगातार भ्रमण कार्यक्रम संचालित कर क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण करें। साफ किया कि प्रति व्यक्ति पानी की उपलब्धता में कमी न हो। इसके लिए जल जीवन मिशन में तेजी लाने को हर संभव प्रयास किए जाएं। कहा कि पानी मौलिक आवश्यकता है। ऐसे में हर घर तक पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए। बैठक में जल संस्थान, जल निगम के अफसर और वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी जिलाधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here