जल निगम इंजीनियरों ने मांगा 4800 ग्रेड पे, एसीपी का लाभ न देने पर जताई नाराजगी, प्रदेश भर से एमडी को भेजे ज्ञापन

0
71

जल निगम इंजीनियरों ने मांगा 4800 ग्रेड पे, एसीपी का लाभ न देने पर जताई नाराजगी, प्रदेश भर से एमडी को भेजे ज्ञापन

देहरादून।

जल निगम डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने प्रमोशन, ग्रेड पे, एसीपी समेत तमाम दूसरी मांगों का निस्तारण न होने पर प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश भर से संघ की जिला इकाइयों समेत सभी डिवीजनों से इंजीनियरों ने एमडी को ज्ञापन भेज दबाव बनाया।


संघ अध्यक्ष रामकुमार और महासचिव अजय बेलवाल के नेतृत्व में इंजीनियरों ने केंद्रीय भंडार शाखा जोगीवाला में अधिशासी अभियंता संदीप कश्यप के माध्यम से एमडी वीसी पुरोहित को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में इंजीनियरों के लंबे समय से प्रमोशन न होने पर नाराजगी जताई गई। कहा कि इंजीनियरों के किसी संवर्ग में प्रमोशन नहीं हो रहे हैं। वरिष्ठता सूचियों को लटकाया जा रहा है। इस मामले में प्रबंधन से लेकर शासन तक की भूमिका सही नहीं है। इसका नुकसान इंजीनियरों को प्रमोशन में देरी के रूप में उठाना पड़ रहा है। निगम में ऊपर से लेकर नीचे तक प्रभारी व्यवस्था को बढ़ावा देकर सिस्टम को कमजोर किया जा रहा है। कहा कि डिप्लोमा इंजीनियरों की 4800 ग्रेड पे की मांग को भी पूरा नहीं किया जा रहा है। एसीपी की सुविधा अभी तक लंबित है। जल्द मांग पूरी न होने पर राज्य स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here