वीसी पुरोहित बने एमडी जल निगम
देहरादून।
जल निगम के प्रबंध निदेशक पद पर वीसी पुरोहित का सोमवार को विधिवत चयन हो गया। डीपीसी के बाद पेयजल विभाग से उनका एमडी पद पर चयन का आदेश जारी हुआ। इसके बाद उन्होंने एमडी पर ज्वाइन किया। उनके चयन पर डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के अध्यक्ष रामकुमार और महासचिव अजय बेलवाल ने एमडी वीसी पुरोहित को बधाई दी। साथ ही शासन से जल्द मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता समेत सहायक अभियंता के खाली पड़े पदों पर पदोन्नति की मांग की। मुख्य अभियंता मुख्यालय वीसी पुरोहित के एमडी बनने से खाली हुए पद पर तत्काल किसी अधीक्षण अभियंता को नियमानुसार चार्ज देने की मांग की।