अब देहरादून से बैठ कर संभाला जाएगा हल्द्वानी का जिम्मा, जल निगम में गजब हाल
देहरादून।
पेयजल निगम में स्थिति संभलती नजर नहीं आ रही है। अब एक ऐसा आदेश किया गया है, जिस पर सवाल उठ रहे हैं। देहरादून मुख्यालय में बैठे अफसर को अतिरिक्त व्यवस्था में हल्द्वानी कार्यालय का भी जिम्मा दिया गया है। जो जिम्मा दिया गया है, उसमें अफसर को न सिर्फ हल्द्वानी, बल्कि पूरे कुमाऊं मंडल का जिम्मा संभालना है। पेयजल निगम में अधीक्षण अभियंता यांत्रिक मंडल हल्द्वानी के पद पर प्रभारी व्यवस्था के तहत प्रणय पुरोहित को जिम्मा दिया गया है। प्रणय पुरोहित के पास अभी प्रभारी महाप्रबंधक भूजल का भी जिम्मा है। उन्हें हल्द्वानी का जिम्मा प्रभारी व्यवस्था के तहत दिया गया है। अब सवाल उठ रहा है कि जो जिम्मा प्रणय पुरोहित के पास मुख्यालय में है, उसी में इतना काम है कि सांस लेने की फुरसत नहीं रहती। ऐसे में वे कैसे मुख्यालय के साथ हल्द्वानी एसई कार्यालय की जिम्मदारी संभालेंगे।