भाजपा दिग्गजों से जुड़े कुंभ घोटाले के मास्टरमाइंड के तार, कांग्रेस प्रवक्ता ने दिखाए मास्टर माइंड के भाजपा नेताओं के साथ फोटो 

0
63

भाजपा दिग्गजों से जुड़े कुंभ घोटाले के मास्टरमाइंड के तार, कांग्रेस प्रवक्ता ने दिखाए मास्टर माइंड के भाजपा नेताओं के साथ फोटो

देहरादून।

कुंभ कोरोना घपले के मास्टर माइंड को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने खुलासा किया है। उन्होंने आरोपी कंपनी के मालिक की भाजपा नेताओं के साथ फोटो को सार्वजनिक किया।
प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि कंपनी के मालिक की जिस तरह से भाजपा के सभी दिग्गजों के साथ फोटो सामने आ रही हैं उससे यही साबित होता है आरोपी के भाजपा के नेताओं के साथ किस तरह के संबंध हैं। इतने बड़े स्तर के फर्जीवाड़े को अंजाम वह किसके इशारे पर और संरक्षण में दे पाया। दसोनी ने कहा कि आरोपी एक केंद्रीय मंत्री के पीए के भांजे हैं। दसोनी ने आरोप लगाया कि उन्हीं के रसूख और संबंधों के चलते आरोपी को यह ठेका दिलवाया गया।
दसोनी ने कहा कि जिस तरह से कुंभ फर्जीवाड़े में उत्तराखंड राज्य की और कुंभ की गरिमा एवं प्रतिष्ठा को तार-तार करने का काम किया गया है उसके लिए उत्तराखंड राज्य की जनता भाजपा की प्रचंड बहुमत और डबल इंजन की सरकार को कभी माफ नहीं कर पाएगी। कहा कि जिस तरह से एजेंसी को काम देने के बाद पूरी की पूरी सरकार और प्रशासन कुम्भकर्ण की नींद में सो गए और कुंभ के दौरान होने वाले टेस्टिंग के प्रति किसी ने भी गंभीरता नहीं दिखाई। ना ही कोई मॉनिटरिंग की गई, उसे देखते हुए यही लगता है कि जानबूझकर कंपनी को लोगों की जान और स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने की खुली छूट दी गई।
दसोनी ने कहा इतना ही नहीं एजेंसी के साथ करार केवल अप्रैल तक का था लेकिन जिस तरह से मई के महीने में भी उस कंपनी के द्वारा टेस्टिंग प्रक्रिया जारी रखी गई वह भी अपने आप में बहुत बड़ा प्रश्न है। दसोनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। कहा कि राज्य की जनता को सरकार के द्वारा की गई इस घोर लापरवाही के बारे में अवगत कराना जरूरी है। उत्तराखंड सरकार राज्य की जनता ही नहीं पूरे देश की जनता जहां-जहां कुंभ की वजह से संक्रमण फैला उसकी गुनहगार है। भाजपा को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here