कर्मकार बोर्ड में श्रमायुक्त दीप्ति सिंह की सचिव पद से विदाई, उपश्रमायुक्त को मिला जिम्मा
देहरादून।
उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में श्रमायुक्त दीप्ति सिंह से बोर्ड सचिव की जिम्मेदारी वापस लेकर उप श्रमायुक्त मधु नेगी चौहान को अतिरिक्त रूप से दी गई है। बोर्ड सचिव के रूप में श्रमायुक्त को हटा कर उपश्रमायुक्त मधु नेगी चौहान को जिम्मेदारी देने का आदेश गुरुवार को अपर सचिव श्रम प्रशांत आर्य की ओर से जारी किया गया।